नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी प्राइमस सीनियर लिविंग ने बुजुर्ग लोगों के लिए घरों की मजबूत मांग के बीच बेंगलुरू में अपनी नई परियोजना में 120 लक्जरी फ्लैट 180 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे हैं।
प्राइमस सीनियर लिविंग ने बुधवार को बयान में कहा कि उसकी नई परियोजना ‘प्राइमस दर्पण’ के सभी फ्लैट पेशकश के दो सप्ताह के भीतर ही बिक गए हैं।
कंपनी ने कहा, ‘‘ दक्षिण बेंगलुरु में कनकपुरा रोड स्थित वरिष्ठ नागरिकों के लिए 120 प्रीमियम फ्लैट की पूरी परियोजना मजबूत मांग के दम पर पेशकश के केवल दो सप्ताह के भीतर 180 करोड़ रुपये से अधिक में बिक गई।’’
यह परियोजना 2.05 एकड़ में फैली है जिसके 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने ये फ्लैट 1.1 करोड़ रुपये से 1.9 करोड़ रुपये कीमत में बेचे हैं।
प्राइमस सीनियर लिविंग के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक आदर्श नरहरि ने कहा, ‘‘प्राइमस दर्पण को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाती है। वरिष्ठ नागरिक तेजी से स्वतंत्र तथा समुदाय-केंद्रित जीवन जीने की अवधारणा को अपना रहे हैं, जो उनकी जीवनशैली, कुशलक्षेम तथा विकसित होती जरूरतों को प्राथमिकता देता है।’’
उन्होंने कहा कि 2027 तक कंपनी की योजना बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में 3,500 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास उपलब्ध कराने की है।