प्रधानमंत्री मोदी अगले साल जनवरी में ओडिशा का दो बार दौरा करेंगे: माझी

4238440-43

कटक, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) और उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन-2025 में शामिल होने के लिए अगले साल जनवरी में ओडिशा का दो बार दौरा करेंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम यहां ओडिशा पुलिस हवलदार-कांस्टेबल-सिपाही एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में यह बात कही।

प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण आठ से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन 2025 का आयोजन 28 और 29 जनवरी को होगा।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 नवंबर से एक दिसंबर तक ओडिशा का दौरा किया था।