नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज जब देश संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है तो ऐसे में उनका जीवन एवं आदर्श कहीं अधिक प्रेरणादायी हो जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में भारतीय लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया।”
उन्होंने कहा, “आज जब हम सभी देशवासी संविधान के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, तब उनका जीवन और आदर्श कहीं अधिक प्रेरणादायी हो जाता है।”
राजेन्द्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर, 1884 को बिहार के सिवान ज़िले के जीरादेई में हुआ था। भारत के संविधान को बनाने के लिये जुलाई 1946 में जब संविधान सभा की स्थापना की गई तो उन्हें इसका अध्यक्ष चुना गया। आजादी के ढाई साल बाद 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ था और राजेन्द्र प्रसाद को भारत का पहला राष्ट्रपति चुना गया।