राष्ट्रपति ने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

draupadi-murmu-pic-

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर विजय हासिल करने में अहम योगदान देने वाले बहादुर सैनिकों को सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करता है और (वीरता की) उनकी कहानियां हर भारतीय को प्रेरित करती हैं।

विजय दिवस प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है। यह 1971 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना के अदम्‍य साहस एवं शहीद जवानों के बलिदान को याद करने का दिन है।

इस युद्ध में भारत ने पाकिस्‍तानी सेना को करारी शिकस्‍त दी थी और उसके 93,000 सैनिकों को भारतीय सेना ने आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था। इस जीत के बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया था जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं विजय दिवस पर उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारत को जीत दिलाई। कृतज्ञ राष्ट्र हमारे वीरों के सर्वोच्च बलिदान को याद करता है। (वीरता की) उनकी कहानियां हर भारतीय को प्रेरित करती हैं और वे राष्ट्रीय गौरव का स्रोत बनी रहेंगी।’’