पूजा भालेकर: डेब्‍यू फिल्‍म से ही करियर खत्‍म ?

sdrtrgfvdfgrfdc
एक वक्‍त था जब रामगोपाल वर्मा का नाम, बेहद कामयाब फिल्‍म मेकर में शुमार किया जाताथा।’रात’ ’शिवा’ ’रंगीला’ ’भूत’ ’सत्या’  ’सरकार’ और ’कंपनी’ जैसी शानदार और हिट फिल्में बनाने वाले रामगोपाल वर्मा की इस इंडस्‍ट्री में तूती बोला करती थी।

लेकिन पिछले कुछ सालों से काम पर उनकी पकड़ पहले जैसी नहीं रही। उनका फिल्‍में बनाने का फन कहीं न कहीं चूकता जा रहा है और वह लगातार नाकामी झेल रहे हैं ।  

पिछली बार रामगोपाल वर्मा मार्शल आर्ट पर आधारित एक्शन से भरपूर फिल्म ’लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’ के जरिए एक नई एक्‍ट्रेस पूजा भालेकर को इंडस्‍ट्री में लेकर आए।

यह एक ऐसी लड़की की कहानी थी जिसे अपने प्रेम और ब्रूस ली के प्रति अपने प्यार में से किसी एक को चुनना होता है। फिल्म में पूजा भालेकर लीड रोल में एक बेहद आक्रामक लड़की की भूमिका निभाई। फिल्म में उन्हें जबर्दस्त एक्शन करने का मौका मिला। फिल्‍म में वे बेहद बोल्ड अवतार में नजर आईं।

फिल्म ’लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’ की रिलीज के पहले रामगोपाल वर्मा ने इसे अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म बताते हुए इसे लेकर दावा किया था कि  इस फिल्‍म का निर्माण उन्‍होंने ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए किया है।

फिल्‍म को भारत में हिंदी सहित साउथ की तेलुगु, तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया। इसे चीन के तकरीबन 40 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। कहीं न कहीं रामू इस फिल्‍म से उम्मीद कर रहे थे कि यह फिल्म उन्हें  नाकामी के दलदल से बाहर निकालेगी।

लेकिन इस फिल्म से न तो रामू के मंसूबे पूरे हुए और न ही पूजा को इस इंडस्‍ट्री में टिके रहने का अवसर मिल सका। फिल्म को दर्शकों का इतना खराब रिस्‍पॉंस मिला कि यह कब आई और कब चली गई, किसी को कुछ पता ही नहीं चल सका।

मुंबई की एक मार्शल आर्टिस्ट रह चुकी, पूजा भालेकर मूल रूप से एक मॉडल हैं। पूजा अपनी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

पूजा को यकीन था कि इस फिल्म के बाद उनके कैरियर की गाड़़ी चल निकलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इन दिनों पूजा अपने करियर को लेकर काफी निराश हैं।  ’लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’ के बाद उन्हें अब तक अगला प्रोजेक्‍ट नहीं मिला है। ऐसे में पूजा का कहना है कि किसी भी एक्‍ट्रेस की योग्‍यता को सिर्फ एक फिल्‍म से  आंकना उसके साथ नाइंसाफी है। कम से कम उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए।