प्रधानमंत्री मोदी ने सी राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

0
s2014121060070-e1418190710139

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी सी राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाता है।

राजगोपालाचारी एक उत्कृष्ट राजनेता, वकील, स्वतंत्रता सेनानी और देश के एकमात्र भारतीय गवर्नर-जनरल थे। भारत की आजादी के बाद गर्वनर-जनरल का पद समाप्त कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सी राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके समृद्ध योगदान और भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने के प्रयासों के लिए याद किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने शासन, साहित्य और सामाजिक सशक्तीकरण पर एक अमिट छाप छोड़ी। राजाजी के सिद्धांत हमें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते हैं कि हर भारतीय गरिमा और समृद्धि का जीवन जिये।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *