कोच्चि, केरल विधानसभा के लिए 2026 में होने वाले चुनाव से पहले प्रमुख समुदाय नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला का समर्थन किए जाने संबंधी खबरों के बीच राज्य के नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन ने शनिवार को कहा कि वह इस घटनाक्रम से प्रसन्न हैं और इससे कांग्रेस एवं विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को फायदा होगा।
सतीशन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर ‘नायर सर्विस सोसाइटी’ (एनएसएस) अपने संस्थापक और समाज सुधारक मन्नाथु पद्मनाभन की जयंती समारोह जैसे बड़े कार्यक्रम के लिए चेन्निथला को आमंत्रित करती है तो इससे कांग्रेस को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि किसी बड़े कार्यक्रम में कांग्रेस नेता की उपस्थिति होना अच्छी बात है।
सतीशन ने कहा, ‘‘एनएसएस ने पिछले साल शशि थरूर को आमंत्रित किया था और उससे पहले के.मुरलीधरन और ओमन चांडी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।’’
उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को किसी के बजाय इन सभी संगठनों से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने चाहिए तभी इससे पार्टी को लाभ होगा।
सतीशन ने कहा, ‘‘मैं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का अध्यक्ष होने के नाते इस बात से बहुत खुश हूं क्योंकि कांग्रेस केरल की सत्ता में तभी वापस आ सकती है जब हम सब मिलकर काम करेंगे।’’
एनएसएस ने रमेश चेन्निथला को मन्नम जयंती समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया है, जिससे 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की केरल इकाई के भीतर सत्ता में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं।
एनएसएस के तत्कालीन महासचिव जी. सुकुमारन नायर ने 2013 में खुले तौर पर मांग की थी कि ओमन चांडी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में चेन्निथला को प्रमुख भूमिका दी जाए। हालांकि, चेन्निथला ने इसे अस्वीकार कर दिया था। परिणामस्वरूप, चेन्निथला और एनएसएस के बीच कुछ समय के लिए संबंध तनावपूर्ण हो गये थे।
इस बीच, श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन ने भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए चेन्निथला को समर्थन दिया है।