नोडविन गेमिंग ने एएफके गेमिंग का किया अधिग्रहण

asdftrewsaxz

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) नोडविन गेमिंग ने गेमिंग एवं ईस्पोर्ट्स मीडिया कंपनी एएफके गेमिंग में 93 प्रतिशत हिस्सेदारी 7.6 करोड़ रुपये में हासिल करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी बयान के अनुसार, नोडविन के पास पहले से ही एएफके में सात प्रतिशत हिस्सेदारी थी जिससे अब एएफके इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन गई है।

इसमें कहा गया, ‘‘ एएफके गेमिंग की 93 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण नकदी और नोडविन गेमिंग शेयरों की अदला-बदली का संयोजन होगा, जिसकी कुल कीमत 7.6 करोड़ रुपये है।’’

एएफके गेमिंग की स्थापना 2012 में निशांत पटेल, राकेश रामचंद्रन और सिद्धार्थ नैय्यर ने की थी।

बयान में कहा गया, पटेल नोडविन समूह में रणनीतिक पहलों पर काम करने के लिए संस्थापकों के कार्यालय में शामिल होंगे। रामचंद्रन नोडविन दल का हिस्सा होंगे, जबकि नैयर ‘मैक्स लेवल’ का नेतृत्व करेंगे।