गाबा टेस्ट : दूसरे सत्र में बारिश के कारण कोई खेल नहीं हो सका

team-india-1734114353396-16_9

ब्रिसबेन, 14 दिसंबर (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को बारिश के कारण दूसरे सत्र में कोई खेल नहीं हो सका ।

बारिश के कारण दूसरी बार खेल रूका जब मेजबान टीम ने 13 . 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिये थे और लंच ब्रेक भी जल्दी ले लिया गया था । इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।

दूसरी बार खेल रूकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे ।

भारत के लिये जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने गेंदबाजी का आगाज किया ।

इससे पहले छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था । मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है ।

पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है ।