नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपनी चार दिवसीय चीन की यात्रा पर रवाना हुए

xdfgthgfvc

काठमांडू, दो दिसंबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली सोमवार को चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान उनका चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने का कार्यक्रम है।

अपने कार्यकाल में ओली की किसी पड़ोसी देश की यह पहली यात्रा है।

यहां विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओली अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग के निमंत्रण पर बीजिंग का दौरा कर रहे हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ओली दो से पांच दिसंबर की अपनी यात्रा के दौरान बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री ली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह चीन में 39 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस यात्रा पर उनकी पत्नी राधिका शाक्य भी उनके साथ हैं।

ओली नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झाओ लेजी से भी मुलाकात करेंगे और वह बीजिंग स्थित पेकिंग विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे।

चीन समर्थक नेता माने जाने वाले ओली अपनी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) और नेपाली कांग्रेस से बनी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करते हैं, तथा उनकी सरकार, चीन और भारत के साथ संतुलित संबंध चाहती है।

ओली से पहले 2008 में पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ही एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले चीन की यात्रा की है। अन्य प्रधानमंत्रियों ने सबसे पहले भारत का दौरा किया था।