कोच्चि, 30 दिसंबर (भाषा) केरल के त्रिक्कारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक उमा थॉमस की हालत में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। मंत्री राजीव ने यह जानकारी दी।
थॉमस को रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की गैलरी से गिर जाने के कारण सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं।
सोमवार को अस्पताल का दौरा करने वाले मंत्री ने कहा कि विधायक की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।
उमा का इलाज कर रहे निजी अस्पताल ने सोमवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि हालांकि, विधायक के शरीर के महत्वपूर्ण अंग एवं प्रणाली ठीक से काम कर रहे हैं, लेकिन फेफड़ों में गंभीर चोट के कारण उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखना पड़ सकता है।
बुलेटिन में कहा गया है कि फेफड़ों की चोट ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का सहारा लिया जा रहा है।
बुलेटिन के अनुसार, सोमवार सुबह किए गए सीटी स्कैन से पता चला है कि सिर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हुई है और आंतरिक रक्तस्राव भी नहीं बढ़ा है।
हालांकि, बुलेटिन में कहा गया है कि फेफड़ों की चोट थोड़ी गंभीर हो गई है।
इसमें कहा गया है कि तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर होने के बाद आवश्यक उपचार पर विचार किया जाएगा।
कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. जय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष चिकित्सा दल उमा की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
मंत्री राजीव ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से की गई कथित लापरवाही की विस्तृत जांच की जाएगी।
घटना के बाद स्टेडियम का रखरखाव करने वाली ग्रेटर कोचीन विकास प्राधिकरण (जीसीडीए) के इंजीनियरों ने जगह का निरीक्षण किया।
जीसीडीए के अध्यक्ष के चंद्रन पिल्लई ने कहा कि घटना की गहन जांच की जाएगी।
इस बीच, कोच्चि शहर पुलिस ने सोमवार को आयोजकों के खिलाफ कार्यक्रम के आयोजन में कथित सुरक्षा चूक और सुरक्षा मानदंडों का पालन किए बिना मंच तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया।
उमा थॉमस की हालत गंभीर है। उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं तथा उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वह कथित तौर पर स्टेडियम की लगभग 15 फीट ऊंची ‘वीआईपी गैलरी’ से गिर गई थीं।
उमा स्टेडियम में ‘मृदंग नादम’ नामक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां अभिनेत्री और नर्तकी दिव्या उन्नी सहित लगभग 12,000 नर्तकियों ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी थी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ‘गिनीज विश्व रिकॉर्ड’ बनाना था।
कांग्रेस नेताओं ने स्टेडियम में सुरक्षा मानदंडों में चूक का आरोप लगाया है।