जयपुर, 10 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में हर साल दस दिसंबर को ‘प्रवासी राजस्थान दिवस’ मनाया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि साथ ही सरकार में प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक विशेष विभाग बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री यहां “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट“ के “प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव“ को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “देश दुनिया में प्रवासी राजस्थानियों की मेहनत, कर्मठता और लगन से राजस्थान गौरवान्वित हुआ है। हमारी सरकार ने यह निर्णय किया है कि प्रवासी राजस्थानियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक विशेष विभाग बनाया जाएगा।”
शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में पहली बार हर साल ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ देने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के परिवारों को किसी तरह की समस्या आती है, तो इसके लिए हर जिले में ‘सिंगल प्वाइंट कॉन्टैक्ट’ बनाया जाएगा।