तनोट माता मंदिर क्षेत्र के मास्टर प्लान को लेकर बैठक

0
6769728d41e89_file

जयपुर,  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तनोट माता मंदिर क्षेत्र के मास्टर प्लान को लेकर सोमवार को जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को इसे विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक है।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मंदिर के मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध रूप से काम कर इसे विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर के क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास कार्य किए जाएं, जिससे यहां आने वाले पर्यटक देश के प्रति गौरवान्वित महसूस करें और उनमें देशभक्ति का भाव जागृत हो।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्य मंदिर और प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं।

शर्मा ने ‘राजस्थान मंडपम’ के निर्माण की तैयारियों को लेकर भी बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित राजस्थान मंडपम का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *