‘हीरो’ (1983), ‘मेरी जंग’ (1985), ‘शहंशाह’ (1988) ‘गंगा जमुना सरस्वती’ (1988) ‘विजय’ (1988) ‘घायल’ (1990), और ‘दामिनी’ (1993) जैसी न जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी 80 और 90 के दशक की टॉप हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि बीते कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।
एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में वह श्रीदेवी, जया प्रदा और माधुरी दीक्षित से जरा भी कम नहीं थीं। उनकी आखिरी फिल्म सनी देओल के साथ वाली साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘घातक’ थीं।
17 साल की उम्र में मीनाक्षी ने इव वीकली मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया, इसके बाद फिल्म ‘पेंटर बाबू’ (1983) से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन उन्हें असल पहचान उसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘हीरो’ (1983) से मिली।
‘हीरो’ (1983) की सुपर सक्सेस के बाद मीनाक्षी रातोंरात स्टार बन गई। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज करते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन, सनी देओल विनोद खन्ना और अनिल कपूर के साथ कई ब्लॉकबस्टर दीं।
मीनाक्षी शेषाद्री के करियर में एक दौर था जब फैंस उनकी अदाओं के कायल हुआ करते थे। लगभग हर फिल्म में उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जमकर जादू बिखेरा।
कामयाबी के शिखर पर रहते हुए मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद ये फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और वो पति के साथ अमेरिका में सेटल हो गई ।
अमेरिका में रहते हुए मीनाक्षी ने कैरोलटन में ‘चेरिश इंस्टीट्यूट ऑफ डांस’ नाम से अपना खुद का डांस स्कूल शुरू किया। हरीश से मीनाक्षी के दो बच्चे हुए। मीनाक्षी की बेटी का नाम केंड्रा मैसूर है। केंड्रा दिखने में बहुत स्टनिंग ग्लैमरस और मीनाक्षी की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं।
2022 में मीनाक्षी भारत वापस आ गईं और उन्होंने एक्टिंग में कमबैक की कोशिशें शुरू कर दीं। हाल ही में मीनाक्षी ने मुंबई के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि वो जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने वाली हैं।
मीनाक्षी का दावा है कि उनके पास कुल मिलाकर 10 फिल्म और ओटीटी प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट हैं हालांकि वो नहीं जानतीं कि उनमें से कौन सी फिल्में और सीरीज बन सकेंगी।