मायावती ने परभणी में संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुँचाए जाने की निंदा की, शांति की अपील की

0
bsp_mayawati_-sixteen_nine

लखनऊ, 12 दिसंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने महाराष्ट्र के परभणी में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुँचाए जाने की निंदा की और इस घटना के कारण वहाँ उत्पन्न तनाव के बीच शांति की अपील की।

मायावती ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”महाराष्ट्र राज्य के परभणी में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा एवं संविधान का अपमान किया जाना अति-निन्दनीय व शर्मनाक है। इस घटना से पार्टी काफी दुःखी व चिन्तित भी है।”

बसपा नेता ने कहा, ”वहाँ की राज्य सरकार, ऐसे जातिवादी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरन्त सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, वरना वहाँ हालात काफी बिगड़ सकते हैं। सभी से शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील है।”

मंगलवार को महाराष्ट्र के परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर स्थापित बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को एक अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके कारण वहां आगजनी और पथराव हुआ था।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुँचाए जाने की खबर फैलने के बाद लगभग 200 लोगों की भीड़ प्रतिमा के पास एकत्र हो गई और नारे लगाने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *