मनीष सिसोदिया ने ‘क्राउड फंडिंग’ मंच पेश किया, दिल्ली विस चुनाव लड़ने के लिए वित्तीय सहयोग मांगा

0
22_09_2024-sisodia_8_23802159

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक ‘क्राउड फंडिंग’ मंच पेश किया और दिल्ली का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जनता से वित्तीय सहयोग मुहैया कराने की अपील की।

‘आप’ ने इस बार सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। वह दिल्ली विधानसभा में पटपड़गंज का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए आज एक ऑनलाइन ‘क्राउड फंडिंग’ मंच पेश किया है। मैंने हर बार आपके आर्थिक सहयोग के बलबूते ही चुनाव लड़ा और जीता। इस बार भी मैं चुनाव के लिए आपका वित्तीय सहयोग चाहता हूं।”

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पत्रकार से लेकर नेता तक के अपने सफर को दर्शाने वाला एक वीडियो भी साझा किया।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आपके द्वारा दान किया गया हर एक रुपया दिल्ली में शिक्षा और काम की राजनीति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।”

‘आप’ ने सिसोदिया के लिए वित्तीय सहयोग की अपील करते हुए ‘एक्स’ पर ‘एमएस4जंगपुरा’ हैशटैग शुरू किया है। संवाददाता सम्मेलन में नीले और पीले रंग का एक पोस्टर भी जारी किया गया, जिस पर “मनीष सिसोदिया का समर्थन और सहयोग करें” संदेश लिखा हुआ था।

इससे पहले, दिन में सिसोदिया जंगपुरा में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित खाटूश्याम के जागरण में शामिल हुए। उन्होंने निजामुद्दीन बस्ती का दौरा किया और हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर इबादत की।

‘आप’ नेता ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मलिन बस्ती के लोगों की समस्याओं को सुनना और उनके सुझावों पर काम करना हमारी प्राथमिकता है। यही विश्वास और साझेदारी हमारी सरकार की ताकत है। हम सब मिलकर इस रिश्ते को मजबूत करेंगे और इसे नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *