वैज्ञानिक मनुष्य के दांतों को चार हिस्सों-इंसीजर्स, केनाइन, मोलर व प्रीमोलर में बांटते हैं तथा इनका अलग-अलग काम बतलाते हैं। उनकी नजर में यह पाचनतंत्रा का एक सहायक अंग है किंतु मानव आकृति विज्ञानी दांतों को इससे ज्यादा महत्त्वपूर्ण बतलाते हैं। उनके अनुसार बालक चार-पांच वर्षों की उम्र तक जितना ज्ञान प्राप्त कर लेता है फिर शेष जीवन में वह उससे कम ही ज्ञानार्जन कर पाता है। बचपन में विभिन्न माध्यम से संस्कार बालक के मानस पटल पर पड़ते हैं। उनसे शरीर व मस्तिष्क एक अदृश्य ढांचे में ढल जाता है जो स्पष्ट रूप से दांतों में परिलक्षित होता है। बचपन के यही संस्कार आजीवन दांतों के झरोखे से झांक-झांककर व्यक्ति का परिचय कराते रहते हैं। आइए उनमें पैठने का प्रयास करें। दांतों के झुकाव व गठन के आधार पर आगे की ओर निकले हुए दांत-क्रूरता, कंजूसी, लालच व जमाखोरी के प्रतीक हैं। दैत्यों के आगे की ओर निकले बड़े-बड़े दांत इसी के प्रतीक हैं। ऐसे दांतों वाले की उदारता भी एक दिखावा होती है। दांतों का झुकाव यदि कुछ भीतर की ओर हो तो दब्बूपन और लज्जाशीलता के प्रतीक होते हैं किन्तु ऐसे लोग कठोर व शासनवृत्ति में सिद्धहस्त होते हैं। भारी तथा लटके मसूड़ों वाले व्यक्ति जिद्दी, कट्टर, आक्रामक व छीना-झपटी करने वाले होते हैं। इसके विपरीत हल्के व छोटे मसूड़े वाले उदार, दृढ़प्रतिज्ञ, सीधे व साफ दिल वाले होते हैं। नीलापन लिए हुए मसूड़े वाले स्वाभिमानी किन्तु मोहग्रस्त प्रकृति वाले होते हैं। लालिमायुक्त मसूड़ों वाले खुशमिजाज, कोमल, बुद्धिमान व सभ्यता के पोषक होते हैं। लंबाई-चौड़ाई के आधार पर लंबाई-चौड़ाई में बराबर चौकोर दांतवाले व्यक्ति अत्यंत बुद्धिमान व तार्किक होते हैं। मोती के से गोल, पतले दांत धन व सौभाग्य के प्रतीक होते हैं तो अधिक चौड़े व कम लंबे दांत दरिद्रता की निशानी होते हैं। रंग के आधार पर बिलकुल दूध से धवल श्वेत दांत निर्मल हृदय के परिचायक हैं। हल्के पीले दांत मानसिक रूप से अधिक चिंतित रहने वालों की निशानी हैं। दांतों पर पीले-पीले धब्बे वाले आलसी, अपच के शिकार तथा उष्ण प्रकृति वाले माने जाते हैं। नीली झलक वाले दांत जहां मधुर स्वभाव के द्योतक हैं वहीं मटमैले रंग वाले दांत क्लेशरहित व्यक्ति के। अन्य आधार पर जिनके बीच के दो दांतों के बगल के दांत बीच की ओर मुड़े हों, वे सर्वत्रा आदर पाने योग्य रहते हैं क्योंकि उनमें साहस तथा पुरूषार्थ होता है। आगे के दो दांतों के बीच थोड़ा फासला होना सदाचारी, उदार, सेवाभाव व निष्कपटता की निशानी है। जिनके दांत पर दांत चढ़े हों वे घमण्डी, अहंकारी व बातूनी होंगे। सीधे, साफ, एक से बराबर दांत वाले व्यक्ति सहज स्वभाव के भले मानस होते हैं जबकि ऊबड़-खाबड़, टेढ़े-मेढ़े, असमान और कुरूप दांत बुरे स्वभाव व कमजोर स्वास्थ्य की निशानी हैं।