माहेश्वरी और अनंतजीत ने स्कीट मिश्रित टीम राष्ट्रीय खिताब जीता

0
chaudhan-2024-08-8a48d190ac94e7691f51332d9b21a283

नयी दिल्ली,माहेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका की जोड़ी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में राजस्थान के लिये स्कीट मिश्रित टीम खिताब जीता ।

डॉक्टर कर्णीसिंह निशानेबाजी रेंज पर खेले गए फाइनल में दोनों ने उत्तर प्रदेश के मैराज अहमद खान और अरीबा खान की जोड़ी को 44 . 43 से हराया । पंजाब की गनीमत सेखों और अभय सिंह सेखों ने कांस्य पदक जीता ।

इससे पहले माहेश्वरी और अनंतजीत ने 25 शॉट के तीन दौर में क्रमश: 72 और 71 स्कोर करके सात टीमों के क्वालीफिकेशन दौर में पहला स्थान हासिल किया ।

मैराज और अरीबा, गनीमत और अभय और हरियाणा की राइजा ढिल्लों और ईशान लिबरा 141 अंक लेकर दूसरे स्थान पर थे और शूटआफ में उत्तर प्रदेश की टीम ने बाजी मारी ।

जूनियर स्कीट मिश्रित टीम वर्ग में मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंह और मानसी रघुवंशी ने ईशान और संजना सूद को शूटआफ में 4 . 2 से हराकर खिताब जीता । तेलंगाना के मुनेक बाटुला और जाहरा दीसावाला को कांस्य पदक मिला ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *