महायुति के मंत्री एक सप्ताह में शपथ लेंगे: भुजबल

Chhagan-Bhujbal-statement-Council-of-Ministers-will-be-formed-within-a-week

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के मंत्री एक सप्ताह के भीतर शपथ लेंगे।

भुजबल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि राकांपा प्रमुख अजित पवार की वित्त विभाग पर अच्छी पकड़ है।

अजित पवार आज शाम छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह अभी तक उपमुख्यमंत्री पद और वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

भाजपा विधायक दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस आज शाम यहां एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दिन में संवाददाताओं से कहा कि फडणवीस और दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

भुजबल ने कहा कि मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथग्रहण के बाद साथ बैठेंगे और मंत्रिपरिषद के गठन पर चर्चा करेंगे।

निवर्तमान सरकार में मंत्री रहे भुजबल ने कहा, ‘‘मंत्रिपरिषद गठन के तौर-तरीकों पर तीनों नेता चर्चा करेंगे और एक सप्ताह के भीतर मंत्रिपरिषद का गठन कर लिया जाएगा।’’