मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) राकांपा (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और तीन अन्य सदस्यों ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली।
सांगली जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटिल ने विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे और आखिरी दिन शपथ ली।
कोल्हापुर जिले के शाहूवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनसुराज्य शक्ति से विनय कोरे, पुणे जिले के मावल से राकांपा के सुनील शेलके और सोलापुर जिले के मालशिरस निर्वाचन क्षेत्र से उत्तमराव ने भी विधायक के रूप में शपथ ली।
शिवसेना के विलास भूमरे और शिवसेना (उबाठा) के वरुण सरदेसाई, मनोज जामसुतकर और राकांपा के शेखर निकम ने अभी तक शपथ नहीं ली है। विधान भवन के सूत्रों के अनुसार, वे बाद में विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में शपथ ले सकते हैं।