मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर बधाई दी।
शिंदे ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शरद पवार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
शिंदे ने शरद पवार के स्वस्थ्य जीवन और दीर्घायु की भी कामना की।
राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार बृहस्पतिवार को 84 साल के हो गये। उन्होंने दिल्ली में अपने भतीजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत परिवार के सदस्यों एवं शुभेच्छुओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया। अजित पवार और शरद पवार के राजनीतिक रास्ते अलग अलग हो गये हैं।
महाराष्ट्र के चार बार मुख्यमंत्री रहे शरद पवार केंद्रीय कृषि मंत्री व रक्षा मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया था। पिछले साल जुलाई में राकांपा में तब विभाजन हो गया जब उनके भतीजे अजित पवार और कई पार्टी विधायक शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए।
हाल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा वाले गठबंधन महायुति ने 230 सीट जीती थी। कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के विपक्षी गठबंधन को 288 सदस्यीय विधानसभा में महज 46 सीट ही मिली।