बाबासाहेब के आदर्शों और विचारों की रक्षा करने की ज़रूरत: खरगे

1983b451-94e8-4039-a0c6-aa6bc2f8e867

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को कहा कि बाबासाहेब के आदर्शों और विचारों की रक्षा करना आज के दौर की सख्त जरूरत है।

खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाबासाहेब डॉ. आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करने के लिए समर्पित कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उनके आदर्शों और विचारों के साथ-साथ राष्ट्र – भारत के संविधान – के लिए उनके सर्वोत्तम योगदान की रक्षा, संरक्षण और सुरक्षा करना समय की सख्त जरूरत है।’’

आम्बेडकर की पुण्यतिथि को हर सा