मरघट वाले बाबा मंदिर गये केजरीवाल, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया

0
GgHG0hCWUAA86Ua_1735631756716_1735631775564

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर के पुजारी का पंजीकरण करने के साथ ही दिल्ली सरकार की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत की।

फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले घोषित इस योजना के तहत, केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली की सत्ता में दोबारा लौटती है तो सभी हिंदू मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैं मरघट बाबा के मंदिर (आईएसबीटी) में गया और पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना आरंभ की। आज यहां महंत जी का जन्मदिन है। मैंने उनके साथ उनका जन्मदिन भी मनाया।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई भी, भक्त को भगवान से मिलने से नहीं रोक सकता।

सोमवार को योजना की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह पुजारियों का पंजीकरण करने के लिए कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाएंगे। दिल्ली में मानदेय को लेकर राजनीति तेज होने के बीच पुजारियों के एक समूह ने 10 साल की देरी के बाद मानदेय की घोषणा करने पर कनॉट प्लेस मंदिर के बाहर केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

मरघट वाले बाबा मंदिर में दर्शन के दौरान आप प्रमुख के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *