नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये देने की घोषणा से घबरा गई है और आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से वह इस योजना को रोकने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए योजना के तहत पंजीकरण के माध्यम से महिलाओं के विवरण एकत्र करने की जांच के लिए उपराज्यपाल द्वारा दिए गए आदेश को भी ‘फर्जी’करार दिया और कहा कि यह वादा एक चुनावी घोषणा थी। केजरीवाल ने कहा, “हमने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की सभी पात्र महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह और संजीवनी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज की घोषणा की। वे (उपराज्यपाल) क्या जांच करने जा रहे हैं?”
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा, दिल्ली सरकार की इन योजनाओं को सिर्फ इसलिए रोकने की कोशिश कर रही है ताकि फरवरी में होने वाले चुनाव में उसे ‘आप’ को हराने का मौका मिल सके।
इससे पहले दिन में उपराज्यपाल कार्यालय ने एक पत्र साझा किया, जिसमें ‘महिला सम्मान योजना’ के नाम पर महिलाओं के निजी विवरण एकत्र करने वाले लोगों के खिलाफ जांच की घोषणा की गई थी।
पत्र के मुताबिक, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भारतीय निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह मामला ला सकते हैं क्योंकि कथित प्रचार चुनाव से पहले हो रहा है।