कलबुर्गी, कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बी.आर. आंबेडकर पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें ‘‘पागल कुत्ते ने काट लिया है।’’
सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियंक ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि अगर मैं सात जन्मों में भगवान का नाम जपूंगा तो मुझे स्वर्ग में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन इस जन्म में आंबेडकर का नाम जपने से हमें राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक समानता और आत्मसम्मान का जीवन मिलेगा।’’
केंद्रीय गृह मंत्री पर कटाक्ष करते हुए प्रियंक खरगे ने कहा कि उनकी समस्या यह है कि आंबेडकर और समानता उनके विचारों में नहीं हैं। ये चीजें उनके दर्शन और विचारधारा से गायब हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जितना अधिक आंबेडकर और बसव दर्शन बढ़ेगा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा उतनी ही कमजोर होती जाएगी।’’
दरअसल मंगलवार को संविधान पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन बन गया है… आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’
शाह के इस बयान के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी तीखी आलोचना की है।
शाह ने कांग्रेस पर राज्यसभा में आंबेडकर पर उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।