बेलगावी (कर्नाटक), 10 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।
कृष्णा का मंगलवार सुबह बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया। परिवार के एक सूत्र ने बताया कि 92 वर्षीय वरिष्ठ राजनेता लंबे समय से बीमार थे।
कृष्णा का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक जिले मांड्या में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक रहेगा। इस अवधि के दौरान कोई भी आधिकारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा और सभी सरकारी भवनों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।