धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार करीना कपूर

kareena-kapoor-film-festival
 करीना कपूर ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में पच्चीस साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इसका जश्न भी मना लिया और आगे भी फिल्मों में काम करने की बात कही।करीना कपूर की पिछले कुछ समय से कोई सफल फिल्म नहीं आयी लेकिन अब वे धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार हैं और उन्होंने इसके लिए प्रयास भी प्रारंभ कर दिए हैं।
  फिल्म इंडस्ट्री में पच्चीस साल पूरे करना बड़ी बात है खासकर हीरोइंस के लिए और वह भी लीड रोल में रहकर। आमतौर पर अभिनेत्रियों का कैरियर दस पंद्रह साल ही रहता है। बहुत कम अभिनेत्रियां लंबे समय तक चलती हैं ।अधिकतर उनकी मां के रूप में वापसी होती है लेकिन करीना हमेशा परंपरा तोडऩे में यकीन करती हैं।सबसे पहले उन्होंने फिल्मों में बोल्ड सीन देकर अपने परिवार की परंपरा तोड़ी फिर विरोध झेलकर शादीशुदा सैफ से शादी की और सबसे खास उन्होंने जीरो फिगर की थ्योरी पर चलकर अपने खानदान के जीन को भी चुनौती दी।वरना कपूर खानदान के लोग चालीस के बाद अचानक मोटे हो जाते हैं। करीना के लिए फिटनेस मेंटेन का यह बहुत मुश्किल काम था लेकिन मेहनत कपूर परिवार के डीएनए में है। मेहनत के कारण उनके दादा शशि कपूर तो मशीन ही कहलाते थे। कपूर परिवार के लोगों की यह खूबी है कि वे वक्त के साथ खुद को ढाल लेते हैं, उनका कैरियर बेटे के रोल से शुरू होता था और दादा के रोल तक वो काम करते रहते थे।इसलिए वक्त के अनुसार ढलने में करीना भी आगे रहीं । उनकी ताजा फिल्म बकिंघम मर्डर्स इसकी मिसाल है। करीना की इस नई फिल्म को रिस्पॉन्स तो कोई खास नहीं मिल रहा लेकिन उनकी एक्टिंग की जरूर तारीफ हो रही हैं और यही उनकी सफलता भी है।  फिल्में तो हिट या फ्लॉप होती रहती हैं लेकिन यदि  किसी कलाकार की प्रशंसा हो तो वह बड़ी बात मानी जाती है। वैसे तो करीना की सफलता और लंबी पारी की असली वजह उनकी नेचुरल खूबसूरती और उनका व्यवहार रहा है,यह भी उनको विरासत में ही मिला है।मैं मुंबई में जिन हीरोइंस से बिना मेकअप में मिला हूं उनमें करीना से ज्यादा खूबसूरत किसी को नहीं पाया, हालांकि मैंने उन्हें काफी पहले देखा था लेकिन बंकिंघम मर्डर्स में उनके लुक्स और फिटनेस आज भी प्रभावशाली हैं। करीना ने अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखा इसलिए  आज भी वे डिमांड में हैं और अच्छी एक्टिंग तो उनके डीएनए  में है ही इसलिए उम्मीद है कि आगे भी उनकी अच्छी फिल्में देखने को मिलेंगी।अभी साउथ की एक बहुत बड़ी फिल्म एसएसएमबी 29 से भी उनके जुडऩे की खबरें हैं।संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह फिल्म  उनके कैरियर को फिर से स्थापित करेगी।वैसे भी साउथ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बहुत मेहनत से भव्य  फिल्में बनाते हैं और करीना की खासियत है कि वह बहुत ही कम समय में  खुद को रोल के अनुरूप ढाल लेती हैं। समीक्षक इसलिए साउथ में भी उनको सफलता की गारंटी मान रहे हैं।