नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) अमेरिकी निवेश बैंकर जेपी मॉर्गन ने अदाणी समूह के चार बॉन्ड को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। इस रेटिंग का मतलब है कि बॉन्ड का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनी में आंतरिक नकदी प्रवाह का इस्तेमाल करके मात्रा और वृद्धि करने की क्षमता है, जिससे ऋण दबाव की गुंजाइश कम हो जाती है।
जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के तीन बॉन्ड निर्गम और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) के एक बॉन्ड को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी।
इसने अदाणी के अन्य पांच बॉन्ड पर तटस्थ रुख अपनाया है और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एक बॉन्ड पर ‘अंडरवेट’ है।
जेपी मॉर्गन बॉन्ड के लिए तीन तरह की रेटिंग देता है – ‘ओवरवेट’ रेटिंग, जो खरीद की श्रेणी में आती है, ‘तटस्थ’ रेटिंग जो यथास्थिति को दर्शाती है, और ‘अंडरवेट’ रेटिंग जो बेचने की श्रेणी में आती है।
जोखिम के बारे में इसमें कहा गया है कि यदि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) और न्याय विभाग के अदाणी समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी और अन्य पर रिश्वित देने के आरोपों का त्वरित समाधान होता है तो इससे आने वाले बॉन्ड के लिए और अच्छी बोलियां मिलेंगी और पुनर्वित्त आसा होगा। साथ ही परिचालन प्रदर्शन में सुधार होगा।।
अदाणी समूह ने अमेरिकी अधिकारियों के अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।