परिधान अगर आपके व्यक्तित्व को बनाते हैं तो आभूषण उसे अपने सौन्दर्य से संवारते हैं किन्तु अधिकतर महिलाएं अपने व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर गहनों की खरीदारी नहीं करती। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ध्यान रखें कि कीमती से कीमती और खूबसूरत से खूबसूरत आभूषण भी आपकी लुक को बिगाड़ सकता है। एक साधारण सा दिखने वाला ज्वैलरी पीस भी आपके रूप में चार चांद लगा सकता है। यह कैसे हो सकता है, इस विषय पर चर्चा की जा रही है।
अगर आपका कद पांच फुट दो इंच से लेकर पांच फुट पांच इंच के बीच है तो आपको ऊपर की तरफ उठे हुए तिकोने, चौकोर तथा अंडाकार कर्णफूल पहनने चाहिए। जहां तक हो सके, गोलाकार ईयरिंग्स पहनने से बचें। छोटे कद वाली महिलाओं के विपरीत आप बेहिचक बड़े कड़ों से अपनी कलाइयों को संवार सकती हैं। इतना ही नहीं, अन्य महिलाओं की अपेक्षा औसत कद वाली महिलाएं किसी भी आकार तथा लम्बाई के हार गले में सजा सकती हैं।
अगर आपका कद पांच फुट तक ही है तो आपका गला भी अमूमन छोटा ही होगा। छोटे गले में कभी भी चोकर सरीखे गले से सटे आभूषण नहीं पहनने चाहिए। आपको वी शेप तथा लंबी चेन वाले गले के हार आजमाने चाहिएं। ये आपको लांग लुक देने में मददगार साबित होंगे। कानों को सजाने के लिए आप ऊपर की तरफ उठे हुए डिजाइन वाले कर्णफूल ही पहनें। इसके अतिरिक्त एक बड़े भारी कडे़ के बजाय ढेर सारी पतली-पतली चूड़ियों से हाथों को संवारना न भूलें।
अगर आपका कद पांच फुट पांच इंच या इससे ऊपर है तो यह लम्बाई आपको वरदान स्वरूप ही प्राप्त हुई है। लम्बे कद की महिलाओं पर किसी भी तरह के आभूषण खूबसूरती से ढल जाते हैं, खासतौर से अंडाकार व तिकोने आकार के इयरिंग्स। कंधों तक झूलते डैंगलर्स आपके ज्वैलरी बॉक्स में अवश्य ही होने चाहिए। छोटे बटन सरीखे टॉप्स से आपको परहेज करना चाहिए। छरहरी और लंबी महिलाओं के गले में सजे चोकर उनके लंबे गले को सहजता से भराव देते हैं। चूड़ियों में आपको बड़े कड़ों व ब्रेसलेट्स को प्राथमिकता देनी चाहिए।
अगर आपका चेहरा चौकोर है तो आप गोलाकार गहनों को पहनने से बचें क्योंकि इससे आपका चेहरा भद्दा लगेगा। आपको अंडाकार तथा ज्योमिट्रीकल आकार के आभूषणों को अधिक पहनना चाहिए। ऊंचे चोकर आपके गले तथा चेहरे की लम्बाई को घटाने में सफल होंगे।
अगर आपका चेहरा गोलाकार है, तो चेहरे पर से ध्यान हटाने के लिए उन सभी आभूषणों को पहनने से परहेज करें जो गोल हों। आप तिकोने, चोकोर, लम्बे, ज्योमिट्रीकल या अन्य आकार के गहनों को पहन सकती हैं। ऊपर की तरफ उठने वाले कर्णफूलों तथा डैंगलर्स को तरजीह दें। गले में 28 सेमी॰ 32 सेमी॰ तक के लम्बाई वाले हार को अवश्य पहनें। ये आपके चेहरे को लम्बा लुक देने में सहायक होंगे।
अगर आपका चेहरा हृदयाकार है तो आपका मस्तक चौड़ा और ठोड़ी की तरफ चेहरा नोकदार होगा। ऐसे में यह जरूरी है कि इस प्रकार के आभूषण प्रयोग में लाए जायें जिससे चौड़े माथे पर नुकीली ठोड़ी से ध्यान हटाया जा सके। आपको अंडाकार तथा तिकोने कर्णफूलों का चयन करना चाहिए। गले में चोकर सरीखा हार पहनने से नुकीली ठोड़ी का ऐब भी काफी हद तक दूर हो जाता है।
अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो आप किसी भी किस्म की ज्वैलरी पहन सकती हैं। बटन वाले टॉप्स और ओवल आकार के ईयरिंग्स तो आप पर जंचेंगे ही किन्तु तिकोने आकार के कर्णफूल भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। डैंगलर्स पहनने से आपको परहेज करना होगा। गले के लिए भी आप किसी भी प्रकार के हार पहन सकती हैं। चोकर एवं वी शेप वाले हार आपके गले पर खूब फबेंगे।
यह जरूरी नहीं है कि जो आभूषण किसी अन्य महिला के गले की सुन्दरता को बढ़ाते हों, वे आपकी सुन्दरता को भी उभारने में सहायक हों। इसीलिए अपने व्यक्तित्व, कद-काठी तथा चेहरे को ध्यान में रखकर ही आभूषण खरीदने चाहिए।
आभूषण खरीदते समय अपने वार्डरोब का भी ध्यान रखना चाहिए। आपके पास जिस कलर के सूट या साड़ियां हों, प्रायः यही कोशिश करनी चाहिए कि उससे मैच करता हुआ ही आभूषण खरीदें। पत्थर के आभूषण त्वचा पर खूब फबते हैं अतः इन्हें जरूर आजमाना चाहिए।