ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले अंतरराष्ट्रीय छात्रों से अमेरिकी परिसर में लौटने का आग्रह

674aba3d5eb60-donald-trump-291040241-16x9

कॉनकॉर्ड (अमेरिका), 20 दिसंबर (एपी) अमेरिका के कई कॉलेज और विश्वविद्यालयों को चिंता है कि ट्रंप अपने पहले प्रशासन की तरह यात्रा प्रतिबंध लगा सकते हैं जिसके कारण वे भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपने परिसर में लौटने की सलाह दे रहे हैं।

भले ही ट्रंप की योजनाओं को लेकर अनिश्चितता है, लेकिन एक दर्जन से अधिक स्कूलों ने सलाह जारी की है। कुछ स्कूलों में स्प्रिंग सेमेस्टर ट्रंप के पदभार संभालने से पहले ही शुरू हो जाएगा, इसलिए छात्रों को वैसे भी कक्षा में वापस आना पड़ सकता है।

लेकिन उनका कहना है कि जिन लोगों की अमेरिका में रहने की क्षमता शैक्षणिक वीजा पर निर्भर है, उनके लिए अपने जोखिम को कम करना और 20 जनवरी से पहले परिसर में वापस आ जाना सबसे अच्छा है।

ट्रंप ने अतीत में क्या किया?

ट्रंप ने जनवरी 2017 में एक कार्यकारी आदेश जारी कर सात मुस्लिम बहुल देशों (इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन) के नागरिकों की अमेरिका यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इन देशों से आने वाले यात्रियों को या तो विमानों में चढ़ने से रोक दिया गया या फिर उतरने के बाद उन्हें अमेरिकी हवाई अड्डों पर ही रोक लिया गया। इनमें छात्र और शिक्षक के साथ-साथ व्यवसायी, पर्यटक और मित्र व परिवार के सदस्य भी शामिल थे।

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, बाद में ट्रंप ने कुछ देशों को सूची से हटा दिया और अन्य को इसमें जोड़ दिया। उनके राष्ट्रपति काल के दौरान 15 देश किसी न किसी समय प्रभावित हुए थे। प्रतिबंध के कारण अंततः 40,000 से अधिक लोगों को वीजा देने से मना कर दिया गया।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2021 में पदभार ग्रहण करने पर इन आदेशों को रद्द कर दिया था।

स्कूल छात्रों को क्या कह रहे हैं?

स्कूल अधिकारियों ने शीतकालीन अवकाश के लिए घर जा रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सलाह दी है कि वे ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वापस आ जाएं और आव्रजन जांच के चलते संभावित देरी के लिए तैयार रहें।