महिला टी20 : खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम का सामना अब वेस्टइंडीज से

0
india-vs-west-indies-dream11-women-t20-world-cup-1676413710

नवी मुंबई, 14 दिसंबर ( भाषा ) लगातार आलोचना का सामना कर रही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों वनडे मैच हारने के गम को भुलाकर रविवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करके जीत की राह पर लौटना होगा ।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2019 से अब तक टी20 प्रारूप में सभी आठ मैच जीते हैं । लेकिन इस लय को बनाये रखने के लिये भारतीय टीम को आत्मविश्वास के साथ उतरना होगा और अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करना होगा ।

आस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला के दौरान चयन के कई विवादित फैसलों के कारण हरमनप्रीत पर सवाल उठे हैं । देखना यह है कि कब तक चयनकर्ता उन पर भरोसा बनाये रखते हैं और स्मृति मंधाना को बागडोर सौंपने के लिये इंतजार करते हैं ।

टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने के बाद भारत की यह पहली टी20 श्रृंखला है ।

भारत ने न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे श्रृंखला में हराया था लेकिन आस्ट्रेलिया में 3 . 0 से पराजय का सामना करना पड़ा ।

हरमनप्रीत का अपना बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का सबब है और कप्तानी में कुछ नया नहीं कर पाने से भी टीम की मुश्किलें बढी है ।

चयनकर्ताओं ने एक बार फिर शेफाली वर्मा को जगह नहीं दी है हालांकि भारत में टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है ।

आस्ट्रेलिया में पर्थ में बुधवार को आखिरी वनडे हारकर लौटी भारतीय टीम को पर्याप्त आराम नहीं मिला है और उसे रविवार को यहां डी वाई पाटिल स्टेडियम पर पहला मैच खेलना है ।

तीनों मैच एक एक दिन के अंतराल पर होंगे जिसमें टीम की फिटनेस और मनोबल की कड़ी परीक्षा होगी । भारतीय टीम पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल, यास्तिका भाटिया , प्रिया पूनिया और शेफाली के बिना खेल रही है । शेफाली ने इस प्रारूप में 2024 में सर्वाधिक 531 रन बनाये हैं ।

आस्ट्रेलिया दौरे पर उनका चयन इसलिये नहीं किया गया क्योंकि वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन टी20 टीम में नहीं चुना जाना समझ से परे है । इससे रिचा घोष पर दबाव बढेगा जो निचले क्रम पर तेजी से रन बनाती है । पूनिया के भी चोट के कारण बाहर होने से घोष को पारी का आगाज करना होगा ।

इसी तरह तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी को भी नहीं चुना गया जिन्होंने तीन दिन पहले आस्ट्रेलिया में वनडे में चार विकेट लिये थे । टी20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है ।

दूसर ओर वेस्टइंडीज ने इस साल 13 में से नौ टी20 मैच जीते हैं । उसने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप में हराया । उसे सीनियर हरफनमौला स्टेफानी टेलर की कमी खलेगी जो चोट के कारण बाहर हैं ।

टीमें :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान ), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घेाष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना, राघवी बिष्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधू, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनी, राधा यादव ।

वेस्टइंडीज : हेली मैथ्यूज (कप्तान ), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलिने, शमीला कोनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जाइदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मेंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरक , रशाडा विलियम्स ।

मैच का समय : शाम सात बजे से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *