त्वचा की क्लीज़िंग कैसे करें

asertyujhg

स्वस्थ त्वचा के लिए क्लीजिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वस्थ, सुंदर त्वचा तभी हो सकती है जब आप त्वचा की क्लींजिंग अच्छे से करें। नियमित रूप से दिन में दो बार क्लींज़िंग की जानी चाहिए एक सुबह और दूसरी सोने से पूर्व ।क्लींज़िंग आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ अनेक त्वचा सम्बंधी समस्याओं से सुरक्षा भी प्रदान करती है। सही क्लींजर का प्रयोग त्वचा को स्वस्थ और समस्या मुक्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । उपरोक्त लेख में कुछ उपयोगी होममेड क्लींजर की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें उपयोग कर आप भी अपनी त्वचा को स्वस्थ और सुंदर रख सकते हैं।

होममेड क्लींजर

● कच्चा दूध सबसे अच्छा क्लींजर है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है।
● त्वचा को साफ करने के लिए नमक भी एक बेहतरीन क्लींजर है।
● नींबू का रस भी त्वचा को साफ करने वाला उपयोगी क्लींजर है।
● खीरे का रस भी एक बेहतर एस्ट्रिजेंट का काम करता है।
● दही में नींबू का रस मिक्स करके त्वचा पर लगाएं, ये भी तैलीय त्वचा के लिए उपयोगी क्लींजर है।
● सेब के छिलके त्वचा पर हल्के हाथों से मलें, ये क्लींजर त्वचा में कसाव लाने के साथ निखार भी लाता है।
● क्लींजिंग के लिए कच्चे आलू का रस भी उपयुक्त रहता है।
● त्वचा के निखार और उसकी क्लींजिंग के लिए केसर को दूध में मिक्स करके कॉटन की सहायता से त्वचा पर लगाएं।
● बेसन भी एक नेचुरल क्लींजर है जिसे आप गुलाब जल या मलाई के साथ भी प्रयोग कर सकती हैं।
● स्टीमिंग भी क्लींजिंग का अच्छा माध्यम है।
● नारियल का दूध त्वचा पर कॉटन की सहायता से लगाएं, दस मिनट के उपरांत त्वचा को ठंडे पानी से धो लें, इसके प्रयोग से त्वचा साफ होने के साथ निखर भी जाएगी।

 ध्यान रखें

● त्वचा की कभी भी एक्स्ट्रा क्लींजिंग करने का प्रयास न करें वर्ना नेचुरल ऑयल खो जाएगा और त्वचा शुष्क नजर आएगी।
● सेंसेटिव  त्वचा के लिए हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें,इसके प्रयोग से पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा की सफाई अच्छे से हो जाती है।
● नार्मल और ड्राई त्वचा पर साबुन का प्रयोग बिल्कुल न करें,इसके विपरीत क्लींज़िंग जेल , क्रीम या क्लींज़र का प्रयोग करें।
● शुष्क त्वचा पर शहद  लगाएं। ये त्वचा की क्लींजिंग करने के साथ त्वचा की नमी को भी स्थापित रखता है।
● मुंहासे युक्त त्वचा पर टमाटर के रस में शहद मिक्स करके त्वचा पर लगाएं, पंद्रह मिनट के उपरांत त्वचा को धो लें, ये क्लींजर मुंहासे युक्त त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है।