आशा है कि किसानों से किए वादों को पूरा करेगी सरकार: खरगे

budget-2024-mallikarjun-kharge-congress

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को किसानों के साथ अब और ‘‘अन्याय’’ नहीं करना चाहिए और उनसे किए वादे को पूरा करना चाहिए।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘किसान ही हिन्दुस्तान है, देश का अभिमान है। सभी किसान बहन-भाइयों को, खेत-मज़दूरों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देश के किसानों के लिए संघर्षरत रहे, भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि मोदी सरकार अपनी ज़िद और किसान-विरोधी नीतियों से हमारे अन्नदाता किसानों के प्रति और अन्याय न करें और अपने पुराने वादों पर अमल करें।’’