जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए जमीन आवंटित की।
शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ‘शबद कीर्तन’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करेगी।
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरू, गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए, अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपने जीवन का बलिदान कर दिया, ऐसे में उनको मेरा कोटि-कोटि नमन।
इसमें कहा गया है कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
शर्मा ने कहा कि अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए अनेक अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों ने हंसते हुए मृत्यु को गले लगा लिया।
उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है।
शर्मा ने कहा कि ऐसी माता को भी नमन जिसने अपने बच्चों में राष्ट्र, धर्म के लिए ऐसे संस्कार और शिक्षा दी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि मुगलों ने साहिबजादों को यातनाएं देकर झुकाने की कोशिश कीलेकिन उन्होंने सिर झुकाने की बजाय अपने प्राण न्यौछावर करना उचित समझा।