नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
व्यापारियों ने कहा कि अल्पावधि में सोने में तेजी की संभावना सीमित प्रतीत होती है, क्योंकि बाजार प्रतिभागियों का ध्यान मुख्य रूप से डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क उपायों और आर्थिक नीति पर केंद्रित है, जो अगले वर्ष बहुमूल्य धातु की दिशा निर्धारित कर सकते हैं।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी 91,700 रुपये प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित बनी रही। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। यह शुक्रवार को 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 5.70 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,626.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी – जिंस एवं शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, “इस सप्ताह सोने की कीमतों में लगातार मजबूती देखने को मिल सकती है, क्योंकि नए बाजार उत्प्रेरक की कमी है अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए साल की छुट्टियों के कारण प्रमुख प्रतिभागी अब भी कारोबार से दूर हैं। डॉलर में तेजी रहने के कारण सर्राफा की तेजी पर कुछ अंकुश लगा।”
हालांकि, कॉमेक्स चांदी वायदा, एशियाई कारोबार के घंटों में 29.96 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, “वृहद आर्थिक मोर्चे पर, एशिया, यूरो क्षेत्र और अमेरिका से विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों को छोड़कर, इस सप्ताह कोई प्रमुख आंकड़े आने की संभावना नहीं है। निवेशकों को कुल मिलाकर कम कारोबार आकार के साथ शांत बाजार की उम्मीद है।”