गौतम हरि सिंघानिया रेमंड लाइफस्टाइल के कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

sdvgsdv_1719513846

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) गौतम हरि सिंघानिया को परिधान कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयरधारकों ने नियुक्ति प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के ‘‘गौतम हरि सिंघानिया को कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करने’’ तथा उनका पारिश्रमिक निर्धारित करने के लिए विशेष प्रस्ताव को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कुल मतों में से 86.85 प्रतिशत मत मिले।

रेमंड लाइफस्टाइल की ओर से बुधवार शाम शेयर बाजारों को दी जानकारी के अनुसार, प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया।

कंपनी अधिनियम 2013 के अनुसार किसी विशेष प्रस्ताव को बहुमत से पारित किया जाना आवश्यक है, अर्थात कम से कम 75 प्रतिशत सदस्यों द्वारा इसके पक्ष में मतदान किया जाना अनिवार्य है।

एजीएम के लिए ऑनलाइन माध्यम मतदान बुधवार को संपन्न हुआ।

रेमंड लाइफस्टाइल के प्रवक्ता ने कहा कि रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरधारकों ने पूर्ण विश्वास दिखाया है और गौतम हरि सिंघानिया को कंपनी का चेयरमैन और सुनील कटारिया को प्रबंध निदेशक चुना है।