गडकरी ने ‘बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया’ का किया उद्घाटन

0
20240917342L

नोएडा (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माण प्रदर्शनी बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया 2024 का बुधवार को उद्घाटन किया।

इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में करीब 100 देशों के 1,000 से अधिक ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 75,000 आगंतुकों के आने की उम्मीद है।

प्रदर्शनी का विषय ‘विकसित भारत’ है। इस साल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को इसका चेहरा बनाया गया है।

बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया 2024 का आयोजन 11-14 दिसंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जा रहा है। इसमें निर्माण और खनन क्षेत्रों में अत्याधुनिक नवाचारों को पेश किया जाएगा।

इससे पहले जारी एक बयान में इसके आयोजक मेस्से मुएनचेन इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भूपिंदर सिंह ने कहा था, ‘‘हमारा मकसद एक ऐसा मंच प्रदान करना है जो वैश्विक नवाचार को भारत की अद्वितीय क्षमताओं के साथ जोड़े तथा सहयोग व विकास को बढ़ावा दें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *