नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सदस्यों से नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन करने और सदन में बिल्ले आदि लगाकर नहीं आने का आग्रह किया।
उनकी इस अपील को कांग्रेस के कुछ सदस्यों द्वारा काले रंग की जैकेट पहनकर सदन में आने की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है जिसके पीछे ‘मोदी अदाणी एक हैं, अदाणी सेफ हैं’ लिखा हुआ था।
इससे पहले कांग्रेस समेत ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सदस्यों ने संसद के ‘मकर द्वार’ के पास इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष बिरला ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से संसद की मर्यादा, गरिमा और प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली के नियम-349 के तहत कोई भी सदस्य सभा में लैपल पिन अथवा बिल्ला (राष्ट्रीय ध्वज के सिवाय) लगाकर नहीं आएंगे और प्रदर्शित नहीं करेंगे।
बिरला ने कहा, ‘‘मेरा आपसे आग्रह है कि संसद के नियम प्रक्रियाओं का पालन करें। आप वरिष्ठ सदस्य हैं। हम नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सदन की गरिमा गिरेगी। ऐसा होगा तो हर कोई अलग-अलग तरह के बिल्ले लगाकर आएगा।’’