जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ

0
zimbabwe-afghanistan-official-flag-transborder-600nw-2422969603

बुलावायो, 31 दिसंबर (एपी ) जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान ने यहां ड्रॉ रहे टेस्ट में अपना अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया ।

मेजबान जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 586 रन पर आउट हुई । इससे पहले उसका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर नौ विकेट पर 563 रन था जो उसने 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था ।

जवाब में अफगानिस्तान ने 699 रन बनाये । रहमत शाह (234) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (246) ने तीसरे विकेट के लिये 364 रन की साझेदारी की जो अफगानिस्तान के लिये किसी भी विकेट का रिकॉर्ड है । अफगानिस्तान का पिछला सर्वोच्च स्कोर चार विकेट पर 545 रन था जो उसने 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही बनाया था ।

जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 142 रन बना लिये थे जब मैच ड्रा रहा ।

दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार से शुरू होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *