नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट ने अपने बकाया ऋण के भुगतान के लिए गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
एंबेसी रीट ने शेयर बाजार को मंगलवार को दी सूचना में बताया, उसने 7.73 प्रतिशत की ब्याज दर पर पांच साल के ऋणपत्र के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस राशि का इस्तेमाल कुछ मौजूदा ऋणों को चुकाने के लिए किया जाएगा।
एंबेरी रीट के अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा कि इस राशि को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दर पर जुटाया गया है।
एंबेसी रीट भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट है।