जिलाधिकारियों को रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू

Andhra-Pradesh-CM

अमरावती, 12 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में अधिकतम संख्या में नौकरियां सृजित करने पर ध्यान केंद्रित करें।

अमरावती में सचिवालय में जिलाधिकारियों के सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि रोजगार सृजन सफलता का प्राथमिक पैमाना होना चाहिए क्योंकि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत सरकार का लक्ष्य 20 लाख नौकरियां पैदा करना है।

नायडू ने कहा, ‘‘किसी विशेष जिले में आने वाले निवेश की संख्या और उसके माध्यम से पैदा होने वाली नौकरियों पर ध्यान केंद्रित करें। जिलाधिकारियों की अगली बैठक में इनके बारे में स्पष्ट विवरण के साथ आएं।’’

जिलाधिकारियों से कारोबार को आसान बनाने के प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिले, विशेषकर चित्तूर और अल्लूरी सीताराम राजू (एएसआर), निवेश आकर्षित करने के लिए आवश्यक बैठकें आयोजित करने में ‘‘पर्याप्त रुचि’’ नहीं दिखा रहे हैं।

नायडू ने अधिकारियों को उद्योगों को मंजूरी देने में देरी से बचने का निर्देश दिया और उनसे औद्योगिक परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण करते समय किसानों को ‘‘साझेदार’’ के रूप में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने निवेश आकर्षित करने और विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राज्य में व्यापार-अनुकूल माहौल बनाने का आह्वान किया।