दिलजीत दोसांझ ने एपी ढिल्लों को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की बात से किया इनकार

4249690-untitled-1-copy

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) पंजाबी संगीतकार दिलजीत दोसांझ ने कहा कि उनके सरकार के साथ मसले हो सकते हैं, लेकिन साथी कलाकारों के साथ कोई मुद्दा नहीं है।

दोसांझ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ढिल्लों ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपने शो के दौरान गायक से सोशल मीडिया पर उन्हें ‘अनब्लॉक’ करने का आग्रह किया था।

एपी ढिल्लों ने आरोप लगाया था कि दोसांझ ने उन्हें सोशल मीडिया पर ‘ब्लॉक’ कर दिया है, इस आरोप का दोसांझ ने खंडन किया।

‘गोट’ और ‘पंच तारा’ जैसे गायन के लिए मशहूर दोसांझ ने शनिवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी स्टोरी पर ढिल्लों की प्रोफाइल का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए कहा कि उन्होंने गायक को कभी ब्लॉक नहीं किया।

दोसांझ की ‘स्टोरी’ के अनुसार, उन्होंने ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है, लेकिन वह उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी नहीं करते हैं।

इंदौर में आठ दिसंबर को आयोजित अपने संगीत समारोह में दोसांझ ने ढिल्लों और पंजाबी गायक करण औजला को अपनी शुभकामनाएं भेजीं थीं।

इसके जवाब में ढिल्लों ने शनिवार को कहा, ‘‘मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो…। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?’’

कनाडा में रहने वाले ढिल्लों अपने ‘ब्राउन मुंडे’, ‘इनसेन’ और ‘समर हाई’ जैसे गीतों के लिए मशहूर हैं और वह ‘द ब्राउनप्रिंट’ टूर के लिए भारत आए हुए हैं।

जबकि, दोसांझ अपने ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर’ के तहत 29 दिसंबर को गुवाहाटी में अपनी अगली प्रस्तुति देंगे।