नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की राहुल गांधी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल की शिकायत पर गौर करने और उन्हें ‘रिकॉर्ड’ से हटाने का आग्रह किया है।
गोगोई ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के निर्णय के बाद ही कांग्रेस पार्टी सदन की कार्यवाही में भाग लेगी।
गोगोई के पत्र को साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद सुचारू रूप से चले, इसके लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मेरे सहयोगी और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। कार्यवाही फिर से शुरू करने के लिए उन्होंने आगे के रास्ते को लेकर सुझाव दिया है। लेकिन क्या (नरेन्द्र) मोदी सरकार चाहती है कि दोनों सदन चलें?’’
गोगोई ने बिरला को लिखे पत्र में कहा, ‘‘जैसा कि पांच दिसंबर, 2024 और छह दिसंबर, 2024 को आपको लिखे गए मेरे पिछले पत्रों में बताया गया है, हम विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से संसद सदस्य प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ निशिकांत दुबे द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बहुत चिंतित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हमारी शिकायत की जांच करने और ‘रिकॉर्ड’ से सभी अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणियों को हटाने के अपने निर्णय की घोषणा करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपके निर्णय के बाद, कांग्रेस पार्टी संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के लिए सूचीबद्ध विधायी कार्य में भाग लेने की इच्छुक है।’’
दुबे ने पांच दिसंबर को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार तथा अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था जिस पर भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी।
कांग्रेस सांसद हिबी ईडेन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भाजपा नेता संबित पात्रा द्वारा कथित तौर पर ‘देशद्रोही’ कहे जाने को लेकर पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। ईडेन का आरोप है कि लोकसभा सदस्य पात्रा की टिप्पणी अपमानजनक और असंसदीय है तथा संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाली है।