नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) नेता चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को ‘एक देश एक चुनाव’ का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय हित में है क्योंकि साथ चुनाव कराने से विकास को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दिए जाने के कुछ घंटे बाद पासवान ने कहा कि बार-बार चुनाव देश के विकास में बाधक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह (एक साथ चुनाव) देश के हित में है। इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’
पासवान ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से एक साथ चुनाव कराए जाने की अवधारणा का समर्थन करती रही है।