चीन का निर्यात धीमा, आयात में गिरावट

0
2023_6image_13_39_158590301export

हांगकांग, 10 दिसंबर (एपी) चीन का निर्यात नवंबर में धीमा रहा और आयात में गिरावट आई है।

सीमा शुल्क के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, निर्यात में पिछले साल की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि अक्टूबर में इसमें 12.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। विश्लेषकों ने निर्यात में आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का अनुमान लगाया था।

आयात में सालाना आधार पर 3.9 प्रतिशत की गिरावट आई, जो उद्योगों तथा उपभोक्ताओं की कमजोर मांग को दर्शाता है।

आयात की तुलना में निर्यात अधिक होने से चीन का व्यापार अधिशेष बढ़कर 97.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

चीन के मौद्रिक नीति में नरमी लाने के एक दिन बाद यह आंकड़े जारी किए गए हैं।

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की वस्तुओं के आयात पर 60 प्रतिशत या उससे अधिक शुल्क लगाने की धमकी दी है। इससे अर्थव्यवस्था के उस क्षेत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं संपत्ति क्षेत्र मंदी में है और उपभोक्ता खर्च कमजोर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *