हांगझोउ, 12 दिसंबर (भाषा) त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में पर्ली टैन और थिना मुरलीधरन की मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
सत्र के इस अंतिम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय त्रीसा और गायत्री ने आक्रामक खेल दिखाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को केवल 46 मिनट में 21-19 21-19 से हराया।
इससे पहले बुधवार को भारतीय जोड़ी अपने शुरुआती ग्रुप मैच में चीन की लियू शेंग शू और टैन निंग की विश्व में नंबर एक जोड़ी से 20-22, 22-20, 21-14 से हार गईं थी।
भारतीय जोड़ी अब चीन की जोड़ी के बाद दूसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें शुक्रवार को नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जापानी जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।
त्रीसा और गायत्री ने आक्रामक शुरुआत की और पहले गेम में 6-2 की बढ़त बना ली, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ियों ने जोरदार वापसी करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अंतिम क्षणों में धैर्य बनाए रखा और पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी कहानी नहीं बदली और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने हालांकि लगातार दो अंक बनाकर जीत दर्ज की।