औगाडौगू, सात दिसंबर (एपी) बुर्किना फासो में सत्तारूढ़ जुंटा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर प्रधानमंत्री अपोलिनायर जोआचिम काइलेम डी तम्बेला को बर्खास्त कर दिया और सरकार भंग करने की घोषणा की।
जुंटा के नेता इब्राहिम ट्रोरे ने कहा कि भंग की गई सरकार के अधिकारी नयी सरकार बनने तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। हालांकि यह कदम क्यों उठाया गया इस बारे में जानकारी नहीं दी गई।
बुर्किना फासो में लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल हेनरी सैंडागो दामिबा ने तख्तापलट कर लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति रोच मार्क काबोरे सरकार का सत्ता से बाहर कर दिया था, जिसके आठ महीने बाद सितंबर 2022 में जुंटा ने लेफ्टिनेंट कर्नल दामिबा से सत्ता कब्जा ली थी।
बुर्किना फासो उन पश्चिमी अफ्रीकी देशों में से एक है, जहां हाल ही में सेना ने सुरक्षा मुद्दों को लेकर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई पूर्ववर्ती सरकारों के प्रति लोगों के असंतोष का फायदा उठाते हुए सत्ता कब्जाई है।