मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच का मानना है कि युवा सैम कोंस्टास धीरे धीरे समझेंगे कि टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती और जुनून क्या होता है जो जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरी पारी में उन्हें दिखाया ।
आस्ट्रेलिया के लिये 2001 से 2010 के बीच 56 टेस्ट खेल चुके कैटिच ने कहा कि कोंस्टास को अपनी स्वाभाविक बल्लेबाजी शैली बरकरार रखनी चाहिये ।
उन्होंने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ यह कठिन है और जब आप 19 वर्ष की उम्र में पदार्पण करते हैं तो हाइप होना लाजमी है क्योंकि इस उम्र में बिरले ही खेल पाते हैं ।’’
कोंस्टास ने पहली पारी में 65 गेंद में 60 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में बुमराह ने उन्हें आठ रन पर आउट कर दिया ।
कैटिच ने कहा ,‘‘ एमसीजी पर पहली पारी में उसने जबर्दस्त साहस दिखाया चूंकि हालात कठिन थे और उसका सामना इस श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने बुमराह का डटकर सामना किया लेकिन दूसरी पारी में उसे समझ में आया कि टेस्ट क्रिकेट इतना आसान नहीं है । हालात बदलते हैं और उसे बुमराह का सामना करना था ।’’
कैटिच ने कहा ,‘‘ वह सिर्फ 19 साल का है लिहाजा यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि वह फिनिशर का काम करे । उसे बहुत कुछ सीखना है लेकिन उसमें क्षमता और प्रतिभा है ।’’
क्या उन्हें कोंस्टास में डेविड वॉर्नर की झलक मिलती है, यह पूछने पर कैटिच ने कहा कि सिर्फ तेवर और रणनीति समान है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ तेवर और रणनीति के बारे में कह सकते हैं लेकिन शैली के लिहाज से वह बिल्कुल अलग खिलाड़ी है । उसे अपना स्वाभाविक खेल ही दिखाना चाहिये ।’’
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मिचेल मार्श गेंद और बल्ले दोनों से योगदान नहीं दे पा रहे हैं तो आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को दूसरे विकल्प पर विचार करना चाहिये ।
उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि मार्श पर दबाव है क्योंकि वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहा । जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद भी उसने दो ही ओवर डाले जब पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने ज्यादा गेंदबाजी की । वह एमसीजी पर बल्लेबाजी में भी नाकाम रहा लिहाजा चयनकर्ताओं को इस टेस्ट के बाद फैसला लेना चाहिये ।’’
भारत के खिलाफ काफी क्रिकेट खेल चुके कैटिच ने यह भी कहा कि पिछले दो दशक में आस्ट्रेलिया का दौरान करने वाले जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ विदेशी गेंदबाजों में से है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ उसके आंकड़े इसके गवाह है । मैने पिछले 20 साल में जितने गेंदबाज देखें हैं या जितनके खिलाफ खेला हूं, वह सर्वश्रेष्ठ में से है । उसके पास नियंत्रण है, यॉर्कर, बाउंसर, सटीक लाइन और लैंग्थ है ।’’