कार्तिक आर्यन ने अपनी पिछली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (2024) से दर्शकों का दिल तो जीता लेकिन ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के बाद उनकी इस फिल्म की कमाई को ऐसा जोरदार झटका लगा कि फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाने के ही लाले ही पड़ गए।
इस तरह बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कबीर खान के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (2024) फ्लॉप हो गई।
कार्तिक आर्यन, करण जौहर के साथ किसी अनबन की वजह से उनकी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से अलग हो गए थे, या अगर सीधे-सीधे कहें तो करण जौहर ने कार्तिक को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उस एक घटना का गहरा असर कार्तिक के करियर पर पड़ा था।
कहा जाने लगा था कि कार्तिक आर्यन भी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तरह अपनी जिंदगी से नहीं तो कम से कम करियर के लिहाज से पूरी तरह खत्म हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सारी संभावनाओं को झुठलाते हुए कार्तिक लगातार आगे बढते रहे और आज इस इंडस्ट्री में वह एक खास मुकाम बना चुके हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक बॉलीवुड की अनेक एक से बढकर एक सुदरियों के साथ जुड़ चुका है लेकिन यदि सूत्रों की माने तो आजकल वह म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक की कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’, 1 नवंबर को अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ थिएटर्स पर आने वाली है।
2007 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ (2022) की तरह लीड रोल में हैं जबकि इस बार उनके अपोजिट कियारा आडवानी के बजाए तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं। फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी प्रमुख किरदार निभा रही हैं।
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की शुरूआत अक्षय कुमार व्दारा अभिनीत ‘भूल भुलैया’ (2007) के साथ हुई थी। वह एक बहुत बड़ी हिट थी। इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (2022) में कार्तिक आर्यन नजर आए थे।
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (2022) में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू ने लीड रोल प्ले किए थे। 70 करोड़ रुपये की बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ‘भूल भुलैया 2’ (2022) की रिलीज के पूरे ढाई साल बाद अनीस बज्मी व्दारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ आ रही है।
जिस तरह से फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर को ऑडियंस का शानदार रिएक्शन मिला है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये ‘भूल भुलैया 2’ (2022) से भी बड़ी हिट साबित होगी।
कार्तिक आर्यन विशाल भारव्दाज के साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक लीड रोल भी निभाएंगे। साल के आखिर तक फिल्म के फ्लोर पर आने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म को अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
एक के बाद एक कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन को फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल हो चुके है। करियर में पूरी तरह स्थापित हो जाने के बाद अब वह अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर रहे हैं।
साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद कार्तिक अब तक इन 13 सालों में 15 फिल्में कर चुके हैं जिनमें से 1 ब्लॉकबस्टर, 4 हिट या सुपरहिट, 9 फिल्में फ्लॉप या फिर एवरेज कमाई ही कर पाईं। इन 15 फिल्मों में से ‘धमाका’ और ‘फ्रेडी’ थिएट्रिकल रिलीज न हो कर इन्हें सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया था।