न्यूयॉर्क, पांच दिसंबर (एपी) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में भारी उछाल के बीच बिटकॉइन 100,000 अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर गया है।
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बिटकॉइन के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं। दरअसल ट्रंप ने पॉल एटकिंस को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) का अगला अध्यक्ष नामित किया है जिससे क्रिप्टो करेंसी के प्रति उनके नरम विनियामक रूख के संकेत मिले हैं और इसी के बीच बिटकॉइन में भारी उछाल आया है।
ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह जॉर्ज डब्ल्यू बुश के राष्ट्रपति काल के दौरान एसईसी आयुक्त रहे एटकिंस को नामित करते हैं। पांच नवंबर को ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से बिटकॉइन लगातार ऊंचाइयां छू रहा है।